Uttarakhand
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी की जून माह में उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं । इस दौरान वह उत्तराखंड में एक विशाल रैली को भी संबोधित करेंगे । दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है । ऐसे में प्रदेश में भाजपाइयों की ओर से 30 मई से 30 जून तक प्रदेश भर में महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत ही जून माह में पीएम मोदी उत्तराखंड आ कर एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के इस 9 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जो ऐतिहासिक कार्य हुए हैं उनको जन-जन तक पहुंचाने का कार्य इस संपर्क अभियान के माध्यम से किया जाएगा । जिसमें देशभर के पार्टी के 16 लाख कार्यकर्ता करोड़ों लोगों से संपर्क स्थापित कर मोदी सरकार की उपलब्धियों को बताने का कार्य करेंगे साथ ही उत्तराखंड में भी प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में इस अभियान को चलाया जाएगा और प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के लगभग ढाई सौ प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य भी होगा…. आपको बता दें कि इस संपर्क अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में 51 रैलियां करने जा रहे हैं । जिसमें एक रैली उत्तराखंड में भी प्रस्तावित है।