देहरादून : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने की बात कही है जिसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में खासा रोष साफ देखने को मिल रहा है इसी के तहत आज राजधानी देहरादून में भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जमकर हंगामा काटा हालांकि इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल ने कांग्रेस भवन में प्रवेश करने से रोक दिया ।
वहीं दूसरी तरफ बजरंग दल के हंगामे का कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी पुरजोर विरोध किया और बजरंग दल GO BACK के नारे लगाए।
इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को लगाते हुए कहा यह कल का आया हुआ संगठन कांग्रेस पर ताबूत पर ठोकने की बात करता है यह लोग तब कहां थे जब अंकिता भंडारी हत्याकांड हुआ था किरण नेगी के लिए सड़कों पर आंदोलन चल रहा था ।