Uttarakhand : SDRF के लिए सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, यहां पढ़े
Uttarakhand
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जनपद देहरादून के जौलीग्रान्ट में नवनिर्मित SDRF मुख्यालय एवं फायर स्टेशन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर एसडीआरएफ के जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने घोषणा करी कि 11 हजार फीट से अधिक ऊँचाई पर किये जाने वाले रेस्क्यू कार्यों के लिए अन्य अर्धसैनिक बलों की तर्ज पर एस.डी.आर.एफ में कार्य करने वाले राजपत्रित अधिकारियों को 1500 रुपए एवं अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 1000 रुपए प्रतिदिन जोखिम भत्ता दिया जाएगा।
इसके साथ ही आपदा प्रबन्धन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से एस.डी.आर.एफ की छठी कम्पनी गठित की जाएगी, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर एक-तिहाई महिला कार्मिकों की नियुक्ति की जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि एसडीआरएफ में प्रतिनियुक्ति की समयावधि 07 वर्ष से बढ़ाकर 10 वर्ष की जाएगी