
देहरादून – उत्तराखंड में आफत की बारिश जारी है पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश से दुश्वारियां बड़ी हुई है बेमौसम बारिश से फसलों और बागवानी को बड़ा नुकसान पहुंचा है अगले 2 दिन तक उत्तराखंड में आफत की बारिश से और परेशानियां बरकरार रहेगी मौसम विभाग में तीन हज़ार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही पूरे प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी करते हुए किसानों की चिंता बढ़ा दी है। उत्तराखंड में हो रही लगातार बारिश से हिल स्टेशनों पर पारा लुढ़क गया है। प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट है उत्तराखंड में 5 अप्रैल तक मौसम विभाग ने बारिश बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।