Uttarakhand
Dehradun : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज चारधाम यात्रा की महत्वपूर्ण बैठक हुई . जिसमें पुलिस, पर्यटन ,परिवहन के साथ कई विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय यानी की उत्तराखंड के लोकल यात्रियों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा में स्थानीय यात्रियों को रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं होगी ।
वहीं जो श्रद्धालु देश-विदेश के उत्तराखंड आएंगे सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा । अगर किसी श्रद्धालु का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ होगा अगर वे होटल बुक करा चुके होंगे। तो उन्हे दर्शन करने का मौका मिलेगा मुख्यमंत्री का कहना है कि जो भी श्रद्धालु आएंगे सबको दर्शन करने का मौका दिया जाएगा ।भले ही 1 दिन बाद दर्शन कर ने को मिले । लेकिन वे आसानी से चारों धामों में दर्शन कर सकेंगे।
आपको बता दें कि चार धाम की यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है । 25 अप्रैल को केदारनाथ 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।