Uttarakhand : बदला जाएगा जौलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम, यहां जानिए क्या होगा नया नाम
Uttarakhand
देहरादून के जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम बदलने की तैयारी की जा रही है । इसके तहत जोलीग्रांट एयरपोर्ट का नाम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर अटल एयरपोर्ट करने की तैयारी की जा रही है।
हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में नाम बदलने को लेकर सहमति बन गई है । देहरादून से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकार समिति और एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न विभागों की बैठक में समिति के सदस्यो ने जौली ग्रांट एयरपोर्ट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर रखने का सुझाव दिया इस पर सभी सदस्यों, एयरपोर्ट प्रशासन और संबंधित विभागों ने अपनी सहमति जताई है।
हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि अटल बिहारी वाजपेई का उत्तराखंड गहरा नाता रहा है और उन्हीं की देन है कि उत्तराखंड अलग राज्य बना इसलिए एयरपोर्ट का नाम बदलकर अटल एयरपोर्ट के नाम पर किए जाने को लेकर इस संबंध में जल्द केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।