देहरादून– भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत की हालत में सुधार होता जा रहा है जिसकी जानकारी क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की है जिसमें ऋषभ पंत स्विमिंग पूल में घूमते नजर आ रहे हैं फिलहाल ऋषभ पंत का इलाज मुंबई में चल रहा है जिसके चलते प्रतिदिन ऋषभ पंत की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है.
बीते 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की आ रहे ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई थी बेहद भयानक हादसे में पंत के सिर, कमर, पीठ और पैर में काफी चोटें आई थी टक्कर इतनी भीषण थी कि इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद कार में आग लग गई. गनीमत यह रही थी कि पंत कार से बाहर निकल चुके थे और समय रहते हैं उन पर अस्पताल पहुंचाया गया था ऋषभ पंत दिल्ली से अपने घर रुड़की लौट रहे थे और रुड़की के नारसन बॉर्डर पर उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी ऋषभ पंत की हालत में हो रहे सुधार से उनके क्रिकेट प्रेमियों में ख़ुशी का माहौल है।