Uttarakhand
उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च यानी की कल से गैरसैंण में शुरू होने जा रहा है । निर्धारित कार्यक्रम के तहत कल सत्र के पहले दिन वंदेमातरम के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी। जिसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा ।
वहीं राज्यपाल का अभिभाषण संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी । वहीं आगामी 15 मार्च को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट पेश करेंगे ।
गौरतलब है कि बजट सत्र के पहला दिन के काफी हंगामेदार रहने के आसार है । मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सदन से लेकर सड़क तक विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश की धामी सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है ।