Uttarakhand : राज्य आंदोलनकारी मंच ने एक बार फिर उठाया मूल निवास और सख्त भू कानून का मुद्दा
Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने 13 मार्च को शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से ठीक पहले एक बार फिर राज्य में मूल निवास और सख्त भू कानून के मुद्दे को जिंदा कर दिया है।
देहरादून के गांधीपार्क में आज राज्य आंदोलनकारी मंच के कार्यकर्ताओं ने सख्त भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया । जिसमे हजारों की संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए।
राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने कहा कि प्रदेश के गठन के बाद से अब तक लगातार सख्त भू कानून की मांग की जा रही है जो अब तक ठंडे बस्ते में हैं। ऐसे में इस बार विधानसभा सत्र में राज्य आंदोलनकारी सरकार से अपील करते हैं कि दोनो मुद्दो पर कोई ठोस फैसला लिया जाए। यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वो राज्य में बड़ा आंदोलन करेंगे।