Uttarakhand
उत्तराखंड में रेशम का उत्पादन करने वाले किसानों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ी पहल की है। रेशम से जुड़े किसानों को नुकसान से बचाने के लिए राज्य सरकार ने आज रेशम कीट बीमा योजना का शुभारंभ कर दिया है।
इस योजना के जरिए उत्तराखंड में रेशम कीट उत्पादन करने वाले लगभग 12000 किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा।
रेशम कीट बीमा योजना के साथ-साथ उत्तराखंड में किसानों की आय दोगुनी करने और उनके जोखिम को कम करने के लिए पशुपालन और अन्य उत्पादों पैदा करने वाले किसानों को भी इस योजना के तहत जोड़ा जाएगा। उत्तराखंड रेशम निदेशालय और भारतीय कृषि बीमा कंपनी के संयुक्त प्रयास से आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस योजना का शुभारंभ किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि शुरुआती चरण में देहरादून हरिद्वार और उधमसिंहनगर जैसे जिलों से इसकी शुरुआत की जाएगी इसे धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना से प्रदेश के रेशम से जुड़े किसानों को काफी लाभ मिलेगा और उनकी आय को बढ़ाने के साथ फसलों के जोखिम को कम किया जा सकेगा।