Uttarakhand
देहरादून – ऊर्जा प्रदेश होने के बावजूद अक्सर उत्तराखंड में बिजली की किल्लत की समस्या खड़ी होती रहती है । ऐसे में बिजली संकट को दूर करने के लिए उत्तराखंड राज्य अब देश के उन राज्यों में थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना बना रहा है जहां कोयला उत्पादन होता है इसमें झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा जैसे राज्य शामिल हैं ।
ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार टीएचडीसी के साथ एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी बनाकर कोयला उत्पादन वाले राज्यों में थर्मल पावर प्लांट स्थापित करने की योजना बना रही है । जिससे प्रदेश में काफी हद तक बिजली संकट दूर हो सकेगा ।