देहरादून– उत्तराखंड में शुरू होने जा रही चार धामयात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही है जिसके चलते पूर्व में चारो धामों में 20 मेडिकल रिलीफ पोस्ट ( MRP) को बढ़ाया जा रहा है अलग-अलग यात्रा मार्गो पर करीब डेढ़ सौ से ज्यादा कार्डियोलॉजी के विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी इसके अलावा एयर एंबुलेंस ऋषिकेश में तैनात जाएगी। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए स्वास्थय विभाग पूरी तरह से तैयार है।
पिछले साल की चारधाम यात्रा में करीब 47 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धामों में दर्शन किए लेकिन इस बार यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है यात्रा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है जिसके चलते स्वास्थ्य सचिव की ओर से समस्त संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार ने बताया कि इस बार स्वास्थ्य विभाग अपनी बेहतर तैयारी कर रहा है जिसके चलते सभी मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर पॉइंट ऑफ केयर टेस्टिंग डिवाइड्स के जरिए टेंपरेचर, बीपी, ह्रदय और ईसीजी तमाम जैसे टेस्टिंग की जाएगी जिसके चलते कोई दिक्कत श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कते ना हो साथ ही साथ स्वास्थ सचिव ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये दिशा निर्देश और एडवाइजरी का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।