Dehradun : राजधानी में आज से ब्यूरोक्रेट्स की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू, खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया शुभारंभ
देहरादून :- राजधानी देहरादून में आज से भारत के टॉप ब्यूरोक्रेट्स का कबड्डी मैच शुरू हो गया है । परेड ग्राउंड स्थित नवनिर्मित बहुउद्देशीय हॉल में आयोजित अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी टूर्नामेंट(पुरुष व महिला) 2022-23 की पांच दिवसीय प्रतियोगिता का प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
बता दें कि यह प्रतियोगिता 20 फरवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। वही इस टूर्नामेंट में देश के कुल 18 राज्यों की ब्यूरोक्रेट्स की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं ।
इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कबड्डी खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और हमें बीमारियां नहीं होती । कबड्डी भारत का सबसे प्राचीन खेल है और ये खेल अब भी बहुत प्रसिद्ध है। कबड्डी का खेल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होता है जहां आज हमारे खिलाड़ी पदक जीतकर देश व अपने प्रदेश का नाम रोशन करने का काम कर रहे हैं।