हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे हरक सिंह रावत,संसदीय क्षेत्र में हरक की बढ़ी सक्रियता
देहरादून – पूर्व केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने हरिद्वार से लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है हरक सिंह रावत ने पिछले कई दिनों से हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है लोकसभा क्षेत्र में हरक सिंह रावत सक्रिय होकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं हरक सिंह का कहना है उत्तराखंड में कांग्रेस को मजबूत करने की सख्त जरूरत है जिसके चलते जो उत्तराखंड के शहीदों के सपने हैं उस को साकार करने का काम कांग्रेस करेगी साथ ही साथ 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हरक सिंह रावत ने हरिद्वार में कार्यकर्ताओं और अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है इतना ही नहीं रावत का कहना है कि इस बार अगर कांग्रेस मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव लड़ती है तो पांचों सीट पर कांग्रेस का परचम लहरा सकता है। हरक सिंह रावत का मानना है कि इस बार हरिद्वार में भाजपा के खिलाफ माहौल बना हुआ है।
उत्तराखंड में 2009 में राज्य की पांचों सीटों पर कांग्रेस ने बाजी मारी थी और इस बार भी 2009 जैसा माहौल उत्तराखंड में बनता जा रहा है। हरक सिंह रावत ने कहा कि वह जल्द उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड,पेपर भर्ती घोटाला, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोल करेंगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह देश की ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा पूरी की है जिसके हर वर्ग,जाति के लोगों की समस्या सड़कों पर सुना उससे प्रेरणा लेकर देश की जनता कांग्रेस से जुड़ती जा रही है।