Uttarakhand : साल 2022 में सड़क हादसों में हुई सबसे ज्यादा मौतें, देखें आंकड़े
देहरादून : पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में सड़क हादसों के आंकड़ों में साल दर साल इजाफा होता ही जा रहा है। हाल ही में परिवहन विभाग की ओर से सड़क हादसे को लेकर ताजा आंकड़ा जारी किया गया है जिसके तहत पिछले सात साल में साल 2022 में उत्तराखंड राज्य में सबसे ज्यादा सड़क हादसे रिकॉर्ड किए गए । इसके साथ ही इन सड़क हादसों में सबसे ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई ।
बता दें कि साल 2021 के मुकाबले 2022 में उत्तराखंड राज्य में 19 फीसदी ज्यादा सड़क हादसे हुए है । वर्ष 2021 में प्रदेशभर में 1405 हादसे हुए थे। 2022 में यह आंकड़ा 19.15 प्रतिशत बढ़कर 1674 हो गया है । इसी प्रकार साल 2021 में प्रदेश में हुए हादसों में 820 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। लेकिन वही सड़क हादसों में अपनी जान गवाने वाले लोगों की संख्या साल 2022 में बढ़कर 1042 हो गई । जो कि साल 2021 की तुलना में 27% अधिक है ।