Uttarakhand
निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड के लिए जारी की फाइनल मतदाता सूची ,
प्रदेश में नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए 9 नवम्बर 2022 से 10 जनवरी 2023 तक चलाया गया था विशेष अभियान,
राज्य में 81 लाख 67 हजार 568 कुल मतदाता पंजीकृत,
पुरुष मतदाता 42 लाख 35 हजार 953 , महिला मतदाता 39 लाख 31 हजार 320,
प्रदेश में ट्रांसजेंडर 295 पंजीकृत,
सर्विस वोटर की संख्या 93 हजार 962 हुई,
कुल पोलिंग स्टेशन 11 हजार 667,
राज्य में 1 लाख 34 हजार 461 नए मतदाता पंजीकृत हुए,
52 हजार 381 मतदाताओं के नाम काटे गए,
राज्य में मतदाताओं का जेंडर गेप एक हजार पर 928 है,
निर्वाचन आयोग ने 2 लाख 74 हजार 427 नए मतदाताओं को जोड़ने का रखा लक्ष्य,