
Uttarakhand
देहरादून: हल्द्वानी के बनफूलपुरा इलाके की रेलवे भूमि से अतिक्रमण हटाने के हाईकोर्ट के आदेश को आज सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया है। इस इलाके में करीब 50000 से ज्यादा लोग सालो से रह रहे है। अगर अतिक्रमण हटाने का सुप्रीम कोर्ट आदेश देता तो बड़ी संख्या में लोग बेघर और प्रभावित होते ।
ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी स्वागत किया है । हरीश रावत का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला मानवीय दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है।