Uttarakhand: सीएम धामी ने ज़रूरतमंदों को बांटे कम्बल, रैन बसेरों का भी किया निरीक्षण
देहरादून- उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में अब कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो चुकी है ऐसे में आज देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किये।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घंटाघर और आस- पास के समीप रैन बसेरों का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरों में रुके लोगों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों की स्थिति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को रैन बसेरो की स्थिति में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही शहर में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों और नगर आयुक्तों को भी निर्देशित किया हैं कि वह अपने जिलो और नगर क्षेत्रों में प्रमुख स्थलो पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें और ज़रूरतमंदों को कम्बल और गर्म कपङे भी उपलब्ध कराएं ।