देहरादून – उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में एसआईटी मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नारको टेस्ट कराने के लिए कोर्ट में अर्जी पेश करेगी जिसके जरिए उन सवालों के जवाब ढूंढने जाएंगे जो इस केस में सामने आ रहे हैं…. जबकि इस की चार्ज सीट भी एसआईटी अगले 10 दिनों के भीतर कोर्ट में जमा कर देगी।
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में एक और नया मोड़ आया है दरअसल इस केस को लेकर कई संगठन सड़कों पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इन संगठनों की मांग है कि अंकिता मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंप दी जाए और शायद यही वह दबाव है जिसके चलते इस केस की जांच कर रही एसआईटी कोर्ट में इस केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का नारको टेस्ट कराने को लेकर अर्जी दायर करने वाली है राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि सोशल मीडिया पर वनअंतरा रिजॉर्ट के वीआईपी मेहमानों को लेकर जांच टीम पर सवाल उठाए जा रहे हैं इसीलिए अपनी जांच के सभी सवालों के सही जवाब जानने के लिए पुलिस कोर्ट में पुलकित आर्य के नारकोटेस्ट की अर्जी दाखिल करने जा रही है यानी पुलिस उन वीआईपी गेस्ट को तलाश करने की आखरी कोशिश करने जा रही है जो वंतरा रिजॉर्ट में आते जाते थे इसके साथ ही जांच टीम अगले 10 दिनों के भीतर केस से जुड़ी चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर देगी।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन का कहना है कि इस केस की चार्जशीट एसआईटी समय से पहले ही कोर्ट में दाखिल करने वाली है जबकि कोर्ट से नारकोटेस्ट की अनुमति मिलने के बाद जो नारको टेस्ट कराया जाएगा उसकी रिपोर्ट और बाकी की फॉरेंसिक रिपोर्ट को सबूतों के तौर पर कोर्ट में पेश किया जाएगा।