Uttarakhand
देहरादून : पहले ही लगभग 90 हजार करोड़ के कर्ज में डूबे उत्तराखंड राज्य के मंत्रियों को अब बेस मॉडल गाड़ियों की जगह टॉप माडल एयरबैग प्रूफ गाड़ी चाहिए । जबकि मंत्री खुद यह जानते हैं कि उत्तराखंड की माली हालत क्या है ?
आपको बता दें कि उत्तराखंड में सभी मंत्रियों के पास इनोवा गाड़ियां हैं। लेकिन यह गाड़ियां मंत्रियों को रास नहीं आ रही । खासकर के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को । जिनकी ओर से अब धामी सरकार से यह डिमांड की गई है कि मंत्रियों को बेस मॉडल इनोवा गाड़ी के स्थान पर एयरबैग प्रूफ लग्जरी टॉप माडल गाड़ियां मिलनी चाहिए ताकि मंत्री वह सुरक्षित रहें ।
इस पर मंत्री सतपाल महाराज का तर्क यह है कि मंत्री किसी कार्यक्रमों के दौरे पर जाते हैं तो उनकी गाड़ियों की स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है ।ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए मंत्रियों को लग्जरी टॉप माडल एयरबैग फ्रूफ गाड़ियां मिलनी चाहिए । जिसमें कम से कम 6 एयरबैग हो।।