देहरादून– केदारनाथ पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी और राहत की खबर सामने आई है राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ में रोपवे प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है सोनप्रयाग से केदारनाथ की करीब 15 किलोमीटर लंबी रोपवे की अनुमति मिलने के बाद बाबा के भक्त पैदल और हेली सेवा के साथ साथ रोपवे के जरिये धाम में पहुंच सकेंगे। दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की मंजूरी दी गई है समुद्रतल से साढ़े 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारधाम के लिए सोनप्रयाग से करीब 18 से 20 किलोमीटर की दूरी है इसे तय करने में यात्रियों को लगभग 8 घंटे का समय लगता था रोपवे बनने से यह दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ दौरे के दौरान धाम में रोपवे प्रोजेक्ट शुरू करने का एलान किया था जिसके क्रम में केदारनाथ धाम में रोपवे प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की ओर से मंजूरी दे दी गई है जल्द ही आने वाले दिनों में केदारधाम का अलग स्वरूप देखने को मिलेगा इसके साथ साथ केदार धाम में देश ही नहीं बल्कि विश्व के श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने के लिए आते है रोपवे बनने के बाद श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है।