उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक
उत्तरकाशी एवलॉन्च हादसे में आज बरामद हुए 07 शव, अभी 03 पर्वतारोही मिसिंग
Uttarakhand
उत्तरकाशी के द्रोपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी में सोमवार को अवलन्च की चपेट में आने से लापता चल रहेपर्वतारोहियों की तलाश के लिए रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है । अब तक दुर्घटना स्थल से 26 शव बरामद किये जा चुके हैं । वहीं आज शुक्रवार को 7 अन्य पर्वतारोहियों के शव बरामद किए गए हैं ।
गौरतलब है कि रेस्क्यू टीम की ओर से लापता शेष 10 पर्वतारोहियों की खोजबीन की जा रही है । जिसमें से. 7 के शव मिले चुके हैं । वहीं तीन पर्वतारोही अभी भी मिसिंग हैं ।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि द्रोपदी डांडा में हिमस्खलन से हुई दरार से कुल 26 शव बरामद किए गए हैं । आज उन्नत हल्के हेलीकाप्टर से शवों को मतली हेलीपैड तक लाया गया है ।
गौरतलब है कि तीन दिनों से लगातार जारी इस सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में कुल 30 बचाव दल तैनात हैं । इसमें आईटीबीपी, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, वायुसेना, सेना, एसडीआरएफ आदि की विभिन्न टीमें संयुक्त रूप से सराहनीय काम कर रही हैं ।
यह थी पूरी घटना-
दरअसल नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute Of Mountaineering) का 42 पर्वतारोहियों का दल मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे के आसपास द्रौपदी का डांडा-2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आ गया था । जिसके बाद किसी तरह इस हादसे की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची । जिसके बाद आनन-फानन में भारतीय वायु सेना ,एसडीआरएफ , एनडीआरएफ और NIM की मदद से पर्वतारोहियों की तलाश शुरू की गई ।