देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा में नियमों के विरुद्ध नौकरी पर लगे कर्मचारियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके तहत अब तक विधानसभा के 44 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी किए जा चुके हैं। वहीं आज भी करीब 100 से ज्यादा कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर जारी कर दिए जाएंगे ।
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी का साफ कहना है एक्सपर्ट कमेटी के द्वारा जो रिपोर्ट प्रेषित की गई थी उसके तहत नियमों को ताक पर रखकर तमाम अवैध नियुक्तियां की गई थी । जिसके बाद ऐसे कर्मचारियों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है ।
वहीं इस स्थिति में कार्मिकों का विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है वह उनका मौलिक अधिकार है । लेकिन जो भी बड़े पैमाने पर उत्तराखंड विधानसभा में कार्मिकों की बैक डोर से नियुक्ति हुई है उनको जरूर हटाया जाएगा ।