देहरादून- उत्तराखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक प्रमुख आरोपी हाकम सिंह का एक और कारनामा उजागर हुआ है जिसके तहत पता लगा है कि उनके द्वारा बनाया गया रिजॉर्ट सरकारी संपत्ति पर कब्जा करके बनाया गया है साथ ही हाकम सिंह के द्वारा दो सेब के बागो पर भी कब्जा किया गया है। बता दे कि इस पूरे प्रकरण में मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी द्वारा नकल माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही कर अवैध संपत्ति का पता लगा कर सख्त कार्यवाही के लिए डीजीपी उत्तराखंड को निर्देश दिए गए है। जिसके चलते एसटीएफ को नकल माफियाओं पर सख्त कार्यवाही और अवैध संपत्ति की जांच के लिए लगाया गया था, जांच के दौरान एसटीएफ ने 21 अपराधियो पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है,जिसमे नकल माफिया हाकम सिंह की बेनामी,अवैध संपत्ति की खोजबीन कर ली गई है.
अभियुक्त हाकम सिंह के तहसील मोरी में ग्राम सिदरी में निर्मित रिजॉर्ट और भवन की ज्वाइंट जांच(एसटीएफ व राजस्व पुलिस) में उपरोक्त रिजॉर्ट राज्य सरकार की भूमि पर साथ ही गोविंद वन्यजीव विहार,पुरोला की जमीन पर अवैध निर्मित पाया गया है इसके साथ ही दो सेब के बाग भी राज्य सरकार की भूमि को अतिक्रमित कर कब्जा किया जाना प्रकाश में आया है, उपरोक्त रिजॉर्ट का रजिस्ट्रेशन होम स्टे के लिए अप्लाई करने के उपरांत सही कागजात न होने पर अभियुक्त द्वारा नही कराया गया और अवैध संचालन किया जा रहा था.