देहरादून – पिछले साल की तर्ज पर इस साल भी वरिष्ट फिजिशियन और देहरादून चारधाम अस्पताल के एमडी डॉ केपी जोशी की ओर से “उत्तराखंड विरासत” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम राजधानी देहरादून में आगामी 5 और 6 नवंबर को आयोजित किया जायेगा।
इस बार उत्तराखंड विरासत कार्यक्रम में पहाड़ी वाद्य यंत्र और लोक कलाकारों के प्रदर्शन के साथ संगीत नाईट भी रखी गयी है। जिसमें पहाड़ के लोक गायक अपनी प्रस्तूति देंगे। साथ ही लोक गायकों का सम्मान भी किया जाएगा।
उत्तराखंड विरासत के आयोजक और चारधाम अस्पताल के एमडी डॉ केपी जोशी ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति को बढ़ाने और विलुप्त होते पहाड़ी वाद यंत्रों की कलाकारी को आगे लाने के लिए उत्तराखंड विरासत का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम रेंजर्स मैदान देहरादून में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम से हमारा मकसद उत्तराखंड के सुदूर गांव कस्बों की प्रतिभाओं को राजधानी में मंच प्रदान करना है । जिससे कि राज्य सरकार के समक्ष उन्हें रोजगार से जुड़े जाने की बात रखी जा सके।
वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड विरासत कार्यक्रम में हस्तकला और ग्राम स्तर पर निर्मित हस्तकला का प्रदर्शन और उनके उत्पादों का विवरण एवं वितरण भी किया जाएगा।
डॉ जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिरकत करेंगे। इसके लिए उन्हें चिट्ठी भेजी जा चुकी है। वहीं उन्होंने अपनी इस कार्यक्रम के लिए अनुमति भी दे दी है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी , धर्मपुर विधायक विनोद चमोली , रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ,राजपुर विधायक खजांदास और कैंट विधायक सविता कपूर भी शामिल होंगी।