कोटद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ कोटद्वार-दुगड्डा के बीच पौड़ी से कोटद्वार लौटने के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें अपनी जान बचाने के लिए अपने वाहन से उतरकर चट्टान पर चढ़ना पड़ा ।
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने काफिले के साथ जिस दौरान कोटद्वार की ओर लौट रहे थे उस दौरान उनके काफिले को बीच सड़क पर आए हाथी ने अचानक रोक लिया । जिसके बाद हाथी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के वाहन की ओर बढ़ने लगा ऐसे में कुछ और विकल्प न पाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके सुरक्षाकर्मियों ने चट्टान पर चढ़ जाने को कहा ।
जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि गजराज सड़क से हटकर चट्टान की ओर जा रहा है बगल की चट्टान के ऊपर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत उनके सुरक्षाकर्मी और कई अन्य स्थानीय निवासी अपनी जान बचाने के लिए खड़े हैं । लेकिन इसी दौरान गजराज का ध्यान इधर उधर भटक जाता है और इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत अन्य लोग चट्टान से उतर कर अपनी जान बचा लेते हैं ।।