उत्तराखंडपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरसामाजिक
Dehradun : स्मार्ट सिटी परियोजना की कार्यकारी संस्था Bridge and Roof से सरकार ने छीना काम, यह है वजह
Uttarakhand
देहरादून – राजधानी में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे कार्यों में हो रही लेटलतीफी और गुणवत्ता पर लगातार उठ रहे सवालों को देखते हुए प्रदेश की धामी सरकार ने बड़ा एक्शन ले लिया है । इसके तहत सरकार ने स्मार्ट सिटी परियोजना की कार्यकारी संस्था Bridge and Roof से हाई पावर कमेटी के निर्णय के बाद काम छीनने का निर्णय ले लिया है ।
गौरतलब है कि प्रदेश के शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ सोनिका के साथ बैठक कर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ऑउटफाल व इंटीग्रेटेड सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना के कार्य के लिए नामित संस्था ब्रिज एंड रूफ के कार्यों को असंतोषजनक पाया ।
जिसके बाद अब सीवरेज और ड्रेनेज का कार्य पेयजल एवं सिंचाई विभाग को दिया गया है । जबकि स्मार्ट रोड परियोजना का कार्य अब पीडब्ल्यूडी संभालेगा ।