उत्तराखंडबड़ी खबरराजनीतिसामाजिक

Uttarakhand : ‘Uniform civil code’ के लिए सरकार ने वेबसाइट की लॉन्च, सीएम धामी ने की यह अपील

उत्तराखंड

देहरादून : प्रदेश में  समान नागरिक संहिता (Uniform civil code) को लागू करने से पहले धामी सरकार ने आम जनता से अपना सुझाव देने की अपील की है । जिसके लिए आज https://ucc.uk.gov.in  वेबसाइट का शुभारंभ कर दिया गया है । जिस पर प्रदेश के जनप्रतिनिधि, नागरिक, प्रबुद्धजन, संगठन, संस्थाएं अपने सुझाव अगले 30 दिन अर्थात 7 अक्तूबर तक भेज सकते हैं।

वहीं आज समान नागरिक संहिता के लिए गठित विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समिति के अध्यक्ष और सदस्यगणो के साथ विचार विमर्श किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश की जनता से वादा किया था कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा। इसके बाद उनकी अध्यक्षता में हुई पहली कैबिनेट बैठक में समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी गई।

मुख्यमंत्री ने समिति के अब तक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि विशेषज्ञ समिति ने तेजी से काम किया है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि विशेषज्ञ समिति, प्रबुद्धजनो के साथ आम जन से सुझाव प्राप्त कर प्रदेश की जनता के लिये हितकारी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करेगी। यह दूसरे प्रदेशो के लिये भी अनुकरणीय होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button