प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत की मुलाकात से सरगर्मी तेज,राज्य के हालातों के बारे में पीएम मोदी को दी जानकारी
देहरादून – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यों के हालात को लेकर कल देर रात राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है साथ ही साथ उत्तराखंड में वर्तमान में गरमाए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती परीक्षा धांधली के मामला और विधानसभा में हुए भर्ती को लेकर केंद्रीय आलाकमान को अवगत कराया है इसके साथ साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी करीब एक घंटा मुलाकात कर राज्य के हालातों से अवगत कराया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से त्रिवेंद्र रावत की मुलाकात ने उत्तराखंड में सियासी हलचल पैदा कर दी है आपको बताएं विधानसभा में हुई भर्ती के मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए इन भर्तियों को आयोग के द्वारा कराने की बात कही थी लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत के हटने के बाद एक के बाद एक विधानसभा में भर्ती के दौरान उत्तराखंड के नेताओं के सगे संबंधी और रिश्तेदार लगा दिए गए। अब देखना होगा कि आखिरकार उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दे को लेकर केंद्रीय आलाकमान का क्या रुख रहता है।
…………..……………………………………………….
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल जेपी नड्डा से मुलाकात की थी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है।
अचानक हुई इस मुलाकात के बाद अब राज्य में और सरगर्मी तेज हो गई है कि आलाकमान त्रिवेंद्र सिंह रावत को लेकर क्या कुछ सोच रहा है प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखी राज्य के हालातों के बारे की जानकारी।
राजनीतिक परिपेक्ष में और वर्तमान में चल रहे भर्ती प्रकरण को लेकर भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से की मुलाकात।
पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज।