देहरादून : वंचित बालिकाओं के लिए तैयार आश्रय गृह का सीएम धामी ने किया लोकार्पण
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के राजपुर रोड स्थित जी.जी.आई.सी में आसरा ट्रस्ट द्वारा वंचित बालिकाओं के लिए बनाए गए आश्रय गृह का लोकार्पण किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आसरा ट्रस्ट द्वारा निराश्रित एवं वंचित बालिकाओं के लिए अच्छे आश्रय गृह का निर्माण किया गया है । जिसमें हर सुविधा देने के प्रयास किए गए हैं। जो अपना जीवन दूसरों की सेवा के लिए समर्पित करता है, उनका जीवन सफल होता है।
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में देश में सराहनीय कार्य हो रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए अनेक प्राविधान किए गए हैं। राज्य में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की शुरुआत बाल वाटिकाओं से की गई है। हमें इस संकल्प से आगे बढ़ना है कि, जिन बच्चों की कोई परवरिश करने वाला नहीं है, उनको अच्छी शिक्षा देकर कैसे जीवन की मुख्यधारा से जोड़ा जाए ।