देहरादून-.राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाईन मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ‘‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना‘‘ का शुभारम्भ किया ।
बता दें कि मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत प्रदेश के 08 से 14 वर्ष के उभरते खिलाड़ियों को प्रति माह1500 रूपये की खेल छात्रवृत्ति दी जायेगी। कुल मिलाकर प्रदेश के प्रत्येक जनपद के 3900 उभरते खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति का लाभ होगा ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश के खिलाड़ियों के उन्नयन के लिए कई अन्य घोषणाएं भी की।मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल विभाग में खेल प्रशिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही प्रदेश के प्रत्येक जनपद में 08-08 विभागीय खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी।
इसके अलावा खिलाड़ियों को त्वरित नियमानुसार वित्तीय लाभ दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री खेल विकास निधि की भी स्थापना की जायेगी। साथ ही उत्तराखण्ड खेल विभाग के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों को भारतीय खेल प्राधिकरण के कॉन्ट्रैक्ट प्रशिक्षकों के समान ही मानदेय धनराशि दी जायेगी।
दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने यह भी एलान किया कि प्रदेश में मलखंब खेल को भी खेल नीति में शामिल किया जायेगा। पूर्व की भांति राज्याधीन सेवाओं में कुशल खिलाड़ियों को 4 प्रतिशत आरक्षण पुनः लागू किये जाने का प्रयास किया जायेगा।