Video : जब एवरेस्ट की ऊंची चोटी पर विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने लहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रगान से गूंज उठा हिमालय
देहरादून – आज स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जहां पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। वहीं इसी बीच एक खास वीडियो सामने आया है । जिसमें विंग कमांडर विक्रांत उनियाल आजादी के अमृत महोत्सव पर विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर राष्ट्रध्वज और भारतीय वायुसेना का ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाते देखे जा सकते हैं।
दरअसल विंग कमांडर विक्रांत उनियाल ने बीती 15 अप्रैल को एक शेरपा और कुछ पोर्टर के साथ हिमालय के बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 21 मई को एवरेस्ट की चोटी फतह की। इसी दौरान उन्होंने वहां पर बिना ऑक्सीजन मास्क के तिरंगा फहराते हुए राष्ट्रगान गाया और अपने इस मिशन को गुमनाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित किया।
बता दें कि इस दौरान जब एवरेस्ट की ऊंची चोटी पर राष्ट्रगान गाया गया और देश की शान तिरंगा लहराया गया तब मौके पर मौजूद हर एक भारतीय का सर गर्व से ऊंचा हो गया ।
जानकारी के लिए बता दें कि विंग कमांडर विक्रांत उनियाल जब सातवीं कक्षा में थे तभी उन्होंने नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनिंग से पर्वतारोहण का कोर्स किया था। एयरफोर्स में जाने के बाद 2018 में सियाचिन में आर्मी माउंटेनरिंग इंस्टीट्यूट (एएमआई) से प्रशिक्षण लिया। लद्दाख की जंस्कार घाटी में सर्दियों में बेहद दुर्गम चादर ट्रैक किया। जिसके बाद एवरेस्ट पर चढ़ने की उनकी इच्छा और प्रबल हो गई।
इसी क्रम में दिसंबर 2021 में अरुणांचल प्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड एलाइड स्पोर्ट्स (निमास) से प्रशिक्षण लेने के बाद उन्होंने तय कर लिया था कि अबकी बार एवरेस्ट को छूना है। इसी तरह 15 अप्रैल 2022 को एक शेरपा और कुछ पोर्टर के साथ हिमालय के बेस कैंप से चढ़ाई शुरू की और 36वें दिन एवरेस्ट की चोटी पर पहुंच कर उन्होंने वहां राष्ट्रगान गाते हुए देश का तिरंगा फहराया जोकि सभी भारतीयों के लिए गौरवान्वित करने वाला पल था ।