उत्तराखंड
देहरादून : स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने समस्त देश एवं प्रदेश वासियों को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं दी है ।
राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह दिन हम सब को यह प्रेरणा देता है कि हम समरसता, समृद्धि, खुशहाली से राष्ट्र निर्माण की तरफ बढ़ें।
राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस मौक़े पर हम सब संकल्प लें कि सभी मिल-जुल कर अपने देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग देंगे ।
वहीं राज्यपाल ने वीरता पदक विजेताओं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कहा कि जिन्होंने इस देश की आजादी एवं सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि “आजादी के अमृत महोत्सव” के मौके पर प्रत्येक देशवासियों में राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और देश की सुरक्षा के लिए जो उत्साह देशभर में दिख रहा है वह अपने आप में अलग है।