हरिद्वार : धर्मनगरी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ मैं इन दिनों जड़ी बूटी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है जिस में बोलते हुए योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बार फिर मेडिकल साइंस पर निशाना साधा है ।
दरअसल बाबा रामदेव ने सम्मेलन में कोविड वैक्सीन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन कोविद वैक्सीन की दोनों डोज लगाने के साथ ही बूस्टर डोज भी लगा चुके हैं । लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया । जो सीधे तौर पर मेडिकल साईस की विफलता को दर्शाता है ।
बाबा रामदेव ने कहा कि दुनिया जड़ी-बूटी की ओर लौटेगी । यदि गिलोय के ऊपर रिसर्च की जाए और दवाइयां बनाई जाएं तो भारत को विश्व में बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से कोई ताकत नही रोक सकती ।