
श्रीनगर गढ़वाल :- देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर पानी प्रदेश उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है । बात पौड़ी जनपद की करें तो पौड़ी जनपद के श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सीएमएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो फिलहाल डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं । इसके अलावा श्रीनगर बेस अस्पताल में कार्यरत 4 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में संक्रमित स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है । वहीं अस्पताल परिसर में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है
गौरतलब है कि उत्तराखंड के पौड़ी जनपद में कोविड संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है । जब तक जनपद में 818 लोग संक्रमित हो चुके हैं । जबकि आज 192 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।