Dehradun : अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट समेत इन अन्य रूटों पर भी दौड़ेगी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस
Dehradun
स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जहां अब तक 10 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों का संचालन आई०एस०बी०टी से राजपुर रोड और आई०एस०बी०टी से सेलाकुई के बीच किया जा रहा था । वहीं अब यात्री आई0ए0बी0टी से जोलीग्रांट एयरपोर्ट और एयरपोर्ट से पेसिफिक गोल्फ़ (सहस्त्रधारा ) तक का सफर भी स्मार्ट इलेक्ट्रिक बस से तय कर सकेंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड से 05 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों को इन रूटों के लिए हरी झंडी दिखाई । स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस 05 स्मार्ट इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए एवी ट्रांस कंपनी के साथ अनुबंधित किया है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आई0एस0बी0टी से एयरपोर्ट एवं सहस्त्रधारा रोड पर कुल 18 स्टापेज (विराम स्थल) निधार्रित किये गये हैं, प्रत्येक स्टापेज (विराम स्थल) लगभग 130 किलो० मी0 की दूरी पर है।
आई एस बी टी -एयरपोर्ट के बीच बनाए गए स्टॉपेज –
1 आई एस बी टी
2 कारगी चौक
3 विधान सभा
4 जोगीवाला
5 मौखमपुर
6 डोईवाला क्रासिंग
7 एयरपोर्ट
एयरपोर्ट- पेसिफिक गोल्फ़(सहस्त्रधारा ) के बीच बने स्टॉपेज-
1एयरपोर्ट
2 डोईवाला क्रॉसिंग
3 मोहकमपुर
4 जोगीवाला
5 विधान सभा
6 आराघर चौक
7 लैंसडाउन चौक
8 सर्वे चौक
9 सहस्त्रधारा क्रॉसिंग
10 आई.टी पार्क
11 पेसिफिक गोल्फ़
इलेक्ट्रिक-बस का किराया
आई0ए0बी0टी से एयरपोर्ट 200 रु ० मात्र
गौरतलब है कि देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत कुल 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाना है । वहीं वर्तमान में कुल 15 इलेक्ट्रिक बसें अलग अलग रूटों पर संचालित हो रही हैं ।