Uttarakhand
देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से किस तरह फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशों में बैठे लोगों से करोड़ों की ठगी की जा रही थी इसका बढ़ा खुलासा उत्तराखंड एसटीएफ की ओर से किया गया है ।
दरअसल एसटीएफ की टीम ने बीती देर रात 14 से अधिक लोगों को देहरादून से संचालित हो रहे एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर से गिरफ्तार किया है इसके साथ ही छापेमारी में एसटीइफ की टीम ने कॉल सेंटर से 01 करोड़ 26 लाख रुपए कैश भी बरामद किया है ।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने पूरे प्रकरण पर जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ की जा रही है । यह लोग फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर की आड़ में विदेशों में बैठे लोगों से करोड़ों की साइबर ठगी कर रहे थे ।