उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

Alert‌ Uttarakhand : भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कल इन जनपदों के स्कूल रहेंगे बंद

Uttarakhand
देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत 20 जुलाई यानी की कल प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है । ऐसे में कई जिलों के जिलाधिकारियों ने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अपने जनपदों में स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों को एक के लिए बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि देहरादून, बागेश्वर , नैनीताल पिथौरागढ़ समेत कुछ अन्य जिलों के जिला अधिकारियों ने आदेश जारी कर कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं इनमें मदरसों के साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल हैं।
गौरतलब है कि मौसम विभाग की ओर से जहां भारी बारिश की संभावना को देखते हुए 20 जुलाई के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।  तो वही 21, 22 और 23 जुलाई को भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी है। ऐसे में प्रदेश का आपदा प्रबंधन विभाग किसी भी अनहोनी ने निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क है । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button