देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में सोमवार शाम से यानी कि कल से मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने जा रहा है । इस दौरान प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है । जिसे देखते हुए Red Alert जारी किया गया है ।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले तीन दिन विशेषकर प्रदेश के 7 जनपद देहरादून, हरिद्वार , टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर में सोमवार रात से लेकर अगले 2 दिन यानी कि मंगलवार और बुधवार तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है ।
वहीं भारी बारिश के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलों में बनाए गए नियंत्रण कक्ष को भी सक्रिय रहने को कहा है ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पर्यटक को और आम जनमानस से भी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए नदियों एवं बरसाती नालों की और न जाने की अपील की है ।