देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राजधानी देहरादून के सुद्दोवाला में अक्षय पात्र किचन का शुभारंभ किया । इस दौरान मौके पर अक्षय पात्र फाउंडेशन के उपाध्यक्ष स्वामी चंचलापति, हंस फाउंडेशन संस्थापक माता मंगला, भोले जी महाराज , प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौके पर मौजूद रहे।
बता दें कि सुद्दोवाला में बनी इस अक्षय पात्र कीचन से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले करीब 32000 छात्रों को पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा । उत्तराखंड में अक्षय पात्र योजना के अंतर्गत यह दूसरी किचन खुली है। जबकि तीन और किचन उत्तराखंड में अक्षय पात्र योजना के तहत निकट भविष्य में खोली जानी है।
अक्षय पात्र किचन के माध्यम से मिड डे मील के तहत जो भोजन छात्रों को परोसा जाता था वह अक्षय पात्र किचन के माध्यम से परोसा जाएगा । इस एक किचन में तैयार कर वाहनों के जरिए स्कूलों के बच्चों तक पोष्टिक भोजन पहुंचाया जाएगा ।