देहरादून– उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद में एक बार फिर से कांग्रेस में मचा तूफान शांत होने का नाम नहीं ले रहा है एक तरफ जहां कल पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के आवास पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी और अन्य पूर्व विधायकों के बीच जमकर मंथन हुआ जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सभी नेताओं ने निशाना साधा वही आज इन तमाम नेताओं की हरिद्वार में स्थित एक आश्रम में गोपनीय बैठक सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही। 2 दिन से लगातार हो रही इन तमाम नेताओं की बैठक इस बात का इशारा कर रहा हैं कि आखिरकार कांग्रेस में कुछ बड़ा होने वाला है लिहाजा कल की बैठक में प्रीतम सिंह और हरक सिंह रावत ने हरीश रावत को आड़े हाथों लेते नजर आए साथ ही कई गंभीर आरोप भी है हरीश रावत के सिर मढ दिए।
सूत्रों की माने हरीश रावत से कांग्रेस का एक गुट नाराज बताया जा रहा हैं जिसमें हरक सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, भुवन कापड़ी एवं अन्य कई कांग्रेस के पूर्व विधायक शामिल है। चुनाव खत्म होने बाद कांग्रेस में मचे सियासी बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है इस मामले में न पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोई प्रतिक्रिया आई है ना ही कुमाऊं क्षेत्र से प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कोई बयान आया है लेकिन इतना जरूर है कि कांग्रेस के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा है इसकी बानगी हाल ही के दिनों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बीच चली खींचतान से जोड़ कर देखा जा सकता है 2 दिनों से चल रही नेताओं की गोपनीय बैठक से आखिरकार कांग्रेस में क्या होने वाला है वह आने वाले समय पर निर्भर करेगा लेकिन तमाम दिग्गजों की चल रही लंबी और गोपनीय बैठको से साफ संकेत है कि हरक सिंह रावत एवं कांग्रेस का यह गुट पार्टी में एक बड़ी टेंशन खड़ी कर सकता है।