Uttarakhand
पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड के साल 2020 में गठन के बाद से ही प्रदेश की सभी सरकारों ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के दावे और वादे जरूर किए । लेकिन हकीकत कुछ यह है कि साल दर साल प्रदेश में बेरोजगारो का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है और प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की एक बड़ी फौज खड़ी हो गई है।
सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की ओर से हाल ही में अपनी रिपोर्ट जारी की गई है । जिसके तहत पहाड़ी प्रदेश उत्तराखंड में बेरोजगारी दर 2.9 फीसदी से बढ़कर 8.7 हो गई है । जो राष्ट्रीय स्तर की बेरोजगारी दर 7.8 फीसदी से भी अधिक है।
यहां आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि अक्तूबर 2020 के बाद पहली बार राज्य में बेरोजगारी दर में इतनी बढ़ोतरी देखते को मिली है । राज्य में मई की अपेक्षा जून में 5.8 फीसदी बेरोजगारी दर बढ़ी है।