देहरादून – बीते दिनों हर्रावाला में रविवार शाम को सड़क हादसे में हुई हेड कांस्टेबल राकेश राठौर की मौत के मामले में देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने चीता पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही पीआरडी जवान को मूल तैनाती पीआरडी निदेशालय में वापस भेज दिया गया। हादसे के वक्त मृतक सिपाही का साथी मदद करने की बजाय वीडियो बनाता रहा।
एसएसपी देहरादून ने सीओ डोईवाला को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।रविवार को हर्रावाला में हुई घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फोटेज व वायरल वीडियो के माध्यम से देखा कि हेड कॉन्स्टेबल राकेश राठौर सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, तभी घायल व्यक्ति को देख मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही चीता पुलिस का जवान और पीआरडी कर्मी के साथ मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस कर्मी व पीआरडी जवान ने पुलिसकर्मी घायल जवान को हॉस्पिटल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे।