उत्तराखंड
पौड़ी – लिंगानुपात के मामले में उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक अच्छी खबर सामने आई है । इसके तहत पौड़ी जिले के 4 ब्लॉक यमकेश्वर ,पौड़ी, एकेश्वर , और रिखणीखाल ब्लॉक में बेटों की तुलना में ज्यादा बेटियों ने जन्म लिया है।
बता दें कि लिंगानुपात के मामले में यम्केश्वर ब्लॉक से सबसे बेहतर आंकड़े सामने आए हैं । यमकेश्वर ब्लॉक में 1000 बेटों के मुकाबले 1214 बेटियों ने इस बार जन्म लिया है । जबकि पौड़ी में 1093 बेटियों ने, ऐकेश्वर में 1085 और रिखणीखाल ब्लॉक में 1046 बेटियों ने जन्म लेकर राष्ट्रीय औसत को पछाड़ दिया है।
बात पूरे पौड़ी जनपद की करें तो यहां एक हजार बेटों के मुकाबले 952 बेटियां हैं. इससे पहले 2019-20 में यह आंकड़ा 1000 बेटों के मुकाबले 950 बेटियों का था । लेकिन वर्ष 2021-22 में इन आंकड़ों ने छलांग लगायी है ।