रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड राज्य के मैदानी इलाकों में जहां लोग इन दिनों उमस भरी गर्मी से परेशान चल रहे हैं । तो वहीं दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी है । यही कारण है कि आज बरसात के चलते सुबह गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव से आगे पहाड़ी से पत्थर गिरने से केदारनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो गया । जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिलते ही तुरंत आनन फानन में टीम को मौके पर भेज दिया गया जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए यात्रा मार्ग को तीर्थ यात्रियों के लिए फिलहाल खोल दिया गया है । वहीं अब यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित ने बताया कि उक्त स्थान पर बार-बार स्लाइड होने की सूचना मिलती रहती है । ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हर उस स्थान पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। जिससे कि भविष्य में किसी तरह की जनहानि की संभावना को कम किया जा सके।