देहरादून
उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट पर एक बार फिर हुए तबादले।
बदले गए कई फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिसर्स।
उत्तराखंड शासन ने एक IFS और 4 राज्य वन अधिकारियों के किए तबादले।
IFS दिनकर तिवारी को उप वन संरक्षक को उनके पद भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल के पदभार से हटाकर टिहरी डैम 1 प्रभाग पर किया तैनात।
1- धनंजय प्रसाद को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग उत्तरकाशी के पद पर मिली जिम्मेदारी।
2- शिवराज चंद को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग नैनीताल का चार्ज।
3- रमाकांत तिवारी प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर का मिला चार्ज।
4- धुर्व सिंह मर्तोलिया को प्रभारी प्रभागीय वन अधिकारी टिहरी डैम 2 उत्तरकाशी का दिया गया है पदभार।
उत्तराखंड शासन की ओर से जारी हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों के तबादले का आदेश।