उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के दौरान VIP दर्शनों पर सरकार ने लगाई रोक
देहरादून- चारधाम यात्रा में देश-विदेश से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार की ओर से अब एक बड़ा फैसला लिया गया है जिसके तहत सरकार ने चारों धामों में वीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि कोरोना काल के चलते इस बार पूरे 2 साल बाद बड़े पैमाने पर देश-विदेश से लोग चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं । ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार धामो में वीआईपी दर्शन की प्रथा को खत्म कर रही है । अब सब लोग एक समान तरह से धामों के दर्शन कर पाएंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने चारधाम में आने वाले तमाम यात्रियों से निवेदन भी किया है कि डॉक्टर की सलाह और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर ही चारधाम यात्रा करें और हो सके तो कुछ दिनों तक के लिए यात्रा को टाल दें।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से चार धाम मार्गो में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है । इसके बाद सरकार की तमाम तैयारी ध्वस्त हो गई है । एक तरफ जहां बद्री और केदार की व्यवस्थाओं को देखने के लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई है । वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज पिछले लंबे समय से विदेश के दौरे पर है जो सवालों के घेरे में हैं।