देहरादून– धामी सरकार की आज दूसरी महत्वपूर्ण बैठक सचिवालय में शुरू होने जा रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज सचिवालय में 11:00 बजे होने जा रही कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर राज्य सरकार अपनी मुहर लगा सकती है जिसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए ड्राफ्ट कमेटी के गठन का ऐलान मंत्रिमंडल में किया जा सकता है इसके अलावा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। कोविड-19 के दौरान रखे गए संविदा कर्मियों के समायोजन के प्रस्ताव पर भी राज्य सरकार अपनी विचार विमर्श कर हरी झंडी दे सकती है इसके साथ-साथ वर्तमान में चल रही चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कैबिनेट मंत्री मंडल में मंथन हो सकता है साथ ही साथ सरकार को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर और मुख्यमंत्री किसान प्रोत्साहन योजना के प्रस्तावों पर भी फैसला लेना है तो यह फैसले भी केबिनेट की बैठक में आ सकते है। स्वास्थ्य से संबंधित एवं युवाओं को रोजगार देने पर भी धामी सरकार बैठक में मंथन कर सकती है।
धामी सरकार के गठन होने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट को लागू करने की राज्य सरकार की ओर से बात कही गई थी उस लिहाज से आज की कैबिनेट बैठक में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए ड्राफ्ट कमेटी का गठन का ऐलान हो सकता है इसके अलावा धामी सरकार की दूसरी बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मोहर लगेगी साथ साथ कई विभागों की नियमावली में भी संशोधन हो सकता है। सचिवालय में 11:00 बजे शुरू होने वाली बैठक के बाद सरकार शासकीय प्रवक्ता की ओर से तमाम फैसलों के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की जाएगी।