उत्तराखंडपर्यटनयूथ कार्नरसामाजिक

सराहनीय पहल : ‘मैड संस्था’ के युवा समाजसेवियों ने टपकेश्वर महादेव मंदिर में चलाया सफाई अभियान

देहरादून- राजधानी देहरादून स्थित प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर में आज मैड संस्था “मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस”  से जुड़े युवा समाजसेवियों ने  विशाल सफाई अभियान चलाया । जिसे नाम दिया गया “चलो टपकेश्वर” । इस अभियान में देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए ।

 

गौरतलब है कि विशाल सफाई अभियान में ना सिर्फ संस्था से जुड़े युवा समाजसेवी शामिल हुए बल्कि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भी अपना सहयोग दिया । इसके अलावा देहरादून सिविल सोसाइटी में से बीन देयर दून दैट, पराशक्ति, वेस्ट वॉरियर्स, पंख, डीबीएस-एनएसएस, मिशन क्लीन दून, द ह्यूमैनिटेरियन क्लब, आर्यन ग्रुप, संयुक्त नागरिक संगठन, मिलियन डॉटर फाउंडेशन, आगाज, प्राउड पहाड़ी, एसएफआई, आरंभ, आसरा ट्रस्ट, तारा फाउंडेशन, ग्राफिक एरा (मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग) जैसी संस्थाओं ने भी इस सफाई अभियान में अपना विशेष सहयोग दिया ।

जानकारी के लिए बता दें कि मैड संस्था की स्थापना साल 2011 में हुई थी । जिसके बाद से ही संस्था की ओर से दून घाटी की विलुप्त होती धाराओं के कायाकल्प के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाता आ रहा है।

इस सफाई अभियान का उद्देश्य शहर का ध्यान तमसा नदी की दयनीय स्थिति की ओर आकर्षित करना है, जो देहरादून में शेष स्वच्छ पानी की एकमात्र धारा है। तमासा नदी की दुर्दशा पर संस्था के सदस्यों ने कहा कि “हमें धर्म का पालन करने के पर्यावरण अनुकूल तरीकों पर खुद को शिक्षित करने की जरूरत है”, जबकि एक अन्य स्वयंसेवक ने कहा की, ” स्वयं भगवान शिव भी गंदे परिसर में रहना पसंद नहीं करेंगे”।

इस अवसर पर मैड संस्था के संस्थापक अभिजय नेगी, आर्ची, अस्मिता, शार्दुल, शिवम, दरिश, चेतना, कार्तिकेय, सौरभ, स्वाति, देवयश, शगुन, आर्यमन, वंदना, अतुल, अर्नव सहित अन्य कोर टीम के सदस्य मौजूद रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button