उत्तराखंडराजनीतिसामाजिक

उत्तराखंड : खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने राजकीय गेंहू क्रय केंद्र विकासनगर और एस.डब्लू.सी के गोदाम में मारा छापा

विकासनगर-  राजकिय गेहूं क्रय केंद्र और राज्य भण्डारण गृह विकासनगर में आज अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य मंत्री रेखा आर्य अपनी टीम के साथ वहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गई ।

इस दौरान खाद्य मंत्री ने अव्यवस्थाओ को देखकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही निर्देशित किया कि जल्द से जल्द किसानों के हितों को देखते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाए । जिसमें क्रय केंद्रों में मानसून से निपटने के लिए मेट की व्यवस्था सहित क्रय केंद्र को अन्यत्र शिप्ट करने के लिए पत्राचार शामिल है।

वही दूसरी ओर राज्य भण्डारण गृह के गोदाम में भी खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने चावल के भंडारण का जायजा लिया । वहीं मजदूरों का ईपीएफ और ईएसआई न किये जाने की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही खाद्य मंत्री ने राज्य भण्डारण गृह के गोदाम में मजदूरों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए जल्द हेण्डपम्प लगवाने के निर्देश भी दिए । वहीं उन्होंने मजदूरों को ‘प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा ‘  करवाने को भी कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button